महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को कोटि कोटि नमन – विद्या रानी दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई को पुण्यतिथि पर वह कोटि-कोटि नमन करती है। यह बात हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की उनकी पुण्यतिथि के मौके पर जारी एक बयान में कही। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि भारतीय इतिहास में जहां अनेकों पराक्रमी पुरुषों ने जन्म लिया है, वहीं महिलाओं का भी बड़ा योगदान रहा है। इनमें से झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का नाम प्रमुख तौर पर लिया जा सकता है। रानी लक्ष्मीबाई ने एक महिला होते हुए भी अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया और वीरगति को प्राप्त हुई। आज भी उस क्षेत्र में उनकी वीरता की गाथा की यह गूंज सुनाई देती है- बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी। ऐसी वीर योद्धा, अपने समय की मशहूर रानी लक्ष्मी बाई को वह श्रद्धा सुमन अर्पित करती है।