हरियाणा

महाराजा अग्रसैन जन सेवा संस्थान ने गरीबोंं संग मनाई दीपावली

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान शाखा नरवाना के तत्वाधान में दीपावली के पावन पर्व पर झुग्गी झोपडिय़ों में मिठाई, दिये, मोमबत्तियां और कपड़े वितरित कर दीपावली का त्यौहार मनाया। संस्था के प्रधान प्रवीण गोयल और सचिव गौतम गर्ग ने बताया कि दीपावली एक राष्ट्रीय पर्व है और हमें यह त्यौहार निर्धन और असहाय लोगों के साथ भी मनाने चाहिए, ताकि उनके घर में भी रोशनी हो सकें। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से उनके चेहरों पर जो खुशी आती है, उसकी कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति पैसों से गरीब नहीं होता, बल्कि दिल से गरीब होता है। इसलिए हमें चाहिए कि हम दीन-दुखियोंं व गरीब लोगों की मदद करना ही अपना ध्येय समझे और जीवन सफल बनायें। यदि हम कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, तो हमारा त्यौहार मनाना सार्थक हो जाता है। इस अवसर पर प्रधान प्रवीण गोयल, गौतम गर्ग, कमल गर्ग, राहुल गुप्ता, दीपक गुप्ता, विनीत कंसल आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button