हरियाणा

मांगे न माने जाने पर 24 मई को काले झंडे लेकर कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

हरियाणा गर्वमैंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन कार्यकारिणी की बैठक प्रधान राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कर्मचारियों को सरकार की वायदा खिलाफी नीतियों के विरोध में राज्य कमेटी के आह्वान पर 21-22 व 23 मई को काले बिल्ले लगाकर डयूटी देने का आह्वान किया। राज्य उपप्रधान राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य मंत्री के साथ यूनियन का जो समझौता हुआ था, सरकार उसको तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। जैसे कि टर्म प्वाइंटी कर्मचारियों को कुशल करना, पंचायती राज के तहत लगे कर्मचारियों को विभाग द्वारा बैंक के माध्यम से वेतन देना, कर्मचारियों पर टैकनिकल स्कैल लागू करना, सिंचाई शाखा में लगे कैनाल गार्ड कर्मचारियों को तीसरी श्रेणी का दर्जा देना। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, तो 24 मई को पीडब्ल्यूडी के तीनों विभागों के कर्मचारी काले झण्डे लेकर सरकार के खिलाफ जिला हेडक्वाटर पर बड़ा प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विनोद मलिक, इन्द्र सिंह श्योकंद, सतपाल कुण्डू, दीपक, सतापल सिंह, सेवा चहल, सुरेन्द्र पूनिया, बलमत, धनराज, चन्द्रभान, अश्वनी शर्मा, सतीश व मांगा सैनी आदि ने भाग लिया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button