हरियाणा

मुख्यमंत्री के साथ राजयपाल भी पहुंचे जुलाना

सत्यखबर जुलाना (जयबीर सिन्धु) – जुलाना की आनाज मंडी में मुख्यमंत्री मनहोहर लाल ने एक जन सभा को सम्बोधित किया और उसके बाद जुलाना हल्के से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा की सुरुवात की जो कि रोहतक में आज समापन होगा। मुख्यमंत्री हरियाणा साथ में राज्यपाल के साथ हेलीकॉप्टर से जुलाना के सरकारी कालेज ग्राउंड में उतरे जंहा उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। उसके बाद राज्यपाल सड़क मार्ग से रोहतक निकल गए और मुख्यमंत्री ने अपनी जनसभा ओर यात्रा को शरू किया। यह यात्रा इस दौरान मुख्यमंत्री आनाज मंडी से शरू कर रास्ट्रीयराज मार्ग 352 से रोहतक तक जाएगी यह यात्रा जुलाना में 14 अलग अलग जगह आशीर्वाद लिया और जनता को सम्बोधन किया।

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

मुख्यमंत्री ने अपना जनता को सम्भोधन शरू किया। और कहा जनता से आज तक करीब 20 लाख लोगों का आश्रीवाद मिला है आज जन यात्रा जा अंतिम दिन ह जो जुलाना से शरू कर रोहतक में समाप्त हो रही है। हमने 2करोड़ परिवारों की सेवा की है। हमने धोल कपड़ियो को कार्यालय में जाना बंद करवा दिए है। सब काम आन लाइन करवा रहे है। उनके काम करनेवाले लोग की दलाली खत्म की ओर उनके कपड़े खुट्टी पर टाँगवा दिये।हर गरीब घर को सिलेन्सर देने का काम किया ।ओर महिलाओ को इज्जत देने के किये घरो में सौचालय बनवाये है। अब अगले पांच वर्षों में हर घर मे साफ पीने का पानी पहुंचने का संकल्प लिया है हर जगह सम्मान कार्य करवाये है। अगले 5 साल के लिए आश्रीवाद दे ।सबका विकास होगा और 75 सीट पार दे ।

बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन
बृज भूमि होडल में विकास की नई लहर, सीएम सैनी ने खोला योजनाओं का पिटारा, 10 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन

Back to top button