हरियाणा

मेरी विधानसभा मेरा परिवार, मौका दो जरूर इस बार – रामनिवास सुरजाखेड़ा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

मेरी विधानसभा मेरा परिवार, मौका दो जरूर इस बार, यह बात जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शहर की कॉलोनियों बीरबल नगर, बाबा कुंडी, सीआईए स्टाफ गली, बसंत विहार, मुख्य बाजार तथा हल्के के कई गांवों में अपने पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कही। लोगों द्वारा उन्हें पूरा समर्थन व आशीर्वाद दिया गया और कहा कि इस बार उनकी जीत पक्की करके उन्हें विधानसभा जरूर पहुंचाएंगे, क्योंकि बड़ी मुश्किल से उन्हें एक समाजसेवी प्रत्याशी के रूप में मिला है। लोगों से मिले प्यार और समर्थन से गदगद होकर रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि लोगों के इस प्यार व समर्थन से मुझे यकीन हो गया है कि आप सभी 21 अक्टूबर को चाबी के निशान के सामने वाला बटन दबाकर आपके इस सेवक व प्रिय बेटे को चंडीगढ़ विधानसभा में भेजेंगे और युवा नेता दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाएंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि विधायक बनने पर आपका यह बेटा समाज सेवा के लिए और अधिक कार्य करने पर जोर देगा। एक समाजसेवी के नाते विधायक बनने से पहले उनसे जो कमी रह गई है, उस कमी को पूरा करते हुए सामाजिक व विकास के कार्यों में नरवाना को चमकाने का प्रयास करेगा।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बाक्स
फिल्मी स्टार हेमा मालिनी के नरवाना आने से पहले बीजेपी द्वारा शहर में निकाली गई बाइक रैली को फ्लॉप बताते हुए उन्होंने कहा कि बाइक तथा गाडिय़ों पर जितने झंडे बीजेपी के दिखाई दे रहे थे, उतने झंडे तो हलके के गांवों के घरों में जेजेपी समर्थकों के बच्चे ले रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि सारे प्रदेश में जनता बदलाव चाहती है और बदलाव के रूप में दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। इसलिए हलके के लोग मतदान के दिन चाबी के निशान के सामने वाला बटन दबाकर दिखा दें कि वे ताऊ देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली जेजेपी पार्टी की सरकार बनाने के लिए उत्सुक हैं। फिर आपका ही राज होगा और आपका ही काज होगा। रामनिवास सुरजाखेड़ा के समर्थन में गांवों गढ़ी में बिंदाराम, दलबीर, तरसेम, प्रकाश, सिन्दा राम, डा. सावन के परिवारों के अतिरिक्त गौरव, विक्की सुरजाखेड़ा, सरपंच सिंगवाल, अजय नैन, ललित सैनी, रवि गोयत, मोम शर्मा, साहिल शर्मा ने दूसरी पार्टियों को छोड़ते हुए जेजेपी में आस्था जताई।

बॉक्स
मेला मंडी में लड्डुओं से तौला
जेजेपी प्रत्याशी रामनिवास सुरजाखेड़ा के शहर में डोर टू डोर के दौरान उन्हें मेला मंडी में आढ़तियों द्वारा लड्डुओं से तोलकर आशीर्वाद दिया। रामनिवास सुरजाखेड़ा ने कहा कि जेजेपी की सरकार बनने पर आढ़तियों तथा किसानों के संबंध बरकरार रखने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। जेजेपी के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार किसानों को उनकी फसलों के उचित दाम देने का प्रावधान रखा गया है। किसानों की फसल समय पर बिका करेगी और उनकी सुख सुविधा के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी मनजीत वाल्मीकि ने भी शहर में डोर टू डोर करते हुए बुजुर्गों और महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला। बुजुर्ग महिलाओं ने मनजीत वाल्मीकि को आशीर्वाद दिया, तो मनजीत वाल्मीकि ने भी उनके दिए गए प्यार व समर्थन को पाई-पाई के हिसाब से चुकाने का आश्वासन दिया।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button