रतनलाल कटारिया को मंत्री बना जाने पर कार्यकत्र्ताओं ने बांटे लड्डू
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत 30 मई को अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कैबिनेट में मंत्री बनाने पर नरवाना में भाजपा कार्यकत्र्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी जाहिर करते हुए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता जोरा सिंह बडनपुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मंत्री मंडल में रतनलाल कटारिया को जो भी जिम्मेवारी दी है, वे बड़ी निष्ठा से देश में विकास की गति का पहिया तेज करेगें। उन्होंने कहा कि प्रदेश से दलित नेता को मंत्री बना जाने पर समाज के लोगों को अपना भविष्य उज्जवल दिखने लगा है और उन्हें उम्मीद है कि अब प्रदेश मेेंं सभी वर्गों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस अवसर पर जोरा सिंह बडऩपुर, ईश्वर गोयल, हंसराज समैण, रिछपाल शर्मा, इन्द्र मोर, दिलबाग बरटा, कमला देवी, केलो देवी, सत्यवान लांबा, राजेन्द्र मोहलखेड़ा, प्रभात शर्मा, जोगिन्द्र सैनी, अजमेर वाल्मीकी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।