राज्य में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए एसडी पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रशासक कमलदीप सिंह राणा ने की। प्राचार्या अनिता मलिक ने बताया कि नरवाना क्षेत्र के होनहार बच्चों ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर हरियाणा में नरवाना का नाम चमकाया है। राज्य में प्रथम शालिनी के साथ-साथ खुशी, नवीन, चहक, धीरज, प्रेरणा को प्रदेश में प्रथम दस में स्थान प्राप्त करने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि अव्वल विद्यार्थियों का लक्ष्य डॉक्टर, इंजीनियर व सीए बनना है, जो उनकी काबिलियत को देखकर पूरा होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने होनहार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।