हरियाणा

राष्ट्रीय सीनियर कराटे प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने जीते 6 पदक

सत्यखबर भिवानी (अमन शर्मा) – चेन्नई तमिलनाडु में आयोजित हुई राष्ट्रीय सीनियर कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के छह खिलाडिय़ों ने हरियाणा की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। स्थानीय भीम स्टेडियम में पहुंचने पर खिलाडिय़ों का शानदार स्वागत किया। वी ओ 1 हरियाणा टीम के कोच डा. प्रवीण गहलोत ने बताया कि हरियाणा की टीम ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवर ऑल चेंपियन ट्राफी पर कब्जा किया।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के कुल 8 पदकों मे से 6 पदक जीते। उन्होंने बताया कि लड़कों के 60 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु ने स्वर्ण, 75 में गौरव ने कांस्य, 84 किलो में नवीन ने रजत, 84 से अधिक में अनिल ने रजत एवं लड़कों के काता वर्ग में अर्जुननाथ ने कांस्य पदक जीता। वहीं लड़कियों के 68 से अधिक किलोग्राम भार वर्ग में प्रियंका ने रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसके अलावा कुरूक्षेत्र से सचिन ने 67 किलोग्राम में कांस्य पदक एवं अंबाला में 61 किलोग्राम भार वर्ग में महिला वर्ग में सुदेश ने स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा को ओवर आल चैंपियन बनाने का काम किया। बाइट प्रवीण गहलोत, कोच व जिला खेल अधिकारी जेजे बनर्जी जिला खेल अधिकारी जेजे बनर्जी ने खिलाडिय़ों को बधाई दी। वही खिलाड़ी प्रियंका व एक अन्य कराटे खिलाड़ी ने बताया कि वे जीत हासिल करके आये है तथा अब उनका लक्ष्य इंटरनेट नेशनल प्लेयर बनना चाहते है इसके लिए तैयारी कर रहे है। उन्होंने सरकार की खेलनीति की भी भूरी भूरी प्रशंसा की है और कहा कि सरकार की खेल नीति के कारण ने नोकरी भी लगी है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button