रेडक्रास के माध्यम से युवा ऊर्जा को देश हित में लगा सकते हंै- बलजीत पुनियां
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दी हिरोज फ्री लाइफ स्किल डेवलपमेंट कैंप का शुक्रवार 7 जून को समापन हो गया। कैंप के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनियां ने शिरकत की। कैंप के इंचार्ज दीपक कुमावत ने बताया कि इस कैंप के दौरान विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल, व्यक्तिगत स्वच्छता, भारतीय डाक प्रणाली, बैंकिंग प्रणाली, उपभोक्ता संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस और सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विशेषज्ञों द्वारा ट्रेनिंग दी गई। बीइओ बलजीत पुनियां ने कहा कि विद्यार्थी देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाकर देश की सच्ची ड्यूटी कर सकते हैं। युवा अपनी ऊर्जा संगठित कर रेडक्रॉस के माध्यम से देश हित में लगा सकते हैं। कैंप के अंत में सभी प्रतिभागियों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर दीपक कुमावत, जोगिंद्र सिंह, वेद सिंह, अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।