रोडवेज विभाग के परिचालक ने जेबीटी नियुक्त होने पर किया पौधरोपण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
विश्व पर्यावरण दिवस पर बढ़ते प्रदूषण से चिंतित रोडवेज विभाग के कर्मचारियों ने भी रोडवेज कर्मशाला में पौधरोपण किया। डीआई वेदप्रकाश ने कहा कि आज ग्लोबिग वार्मिंग की वजह से तापमान में बढ़ोतरी होती जा रही है। इसका मुख्य कारण यह है कि शहरीकरण होने के कारण पेड़-पौधे काटे जा रहे हैं, तो वाहनों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे समय मेें वायु प्रदूषण का बढऩा स्वाभाविक है। उन्होंने प्रदूषण को रोकने के लिए एक उपाय यह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़-पौधे अवश्य लगाये जायें और धरती पर चारों तरफ हरियाली हो। उन्होंने कहा कि अपनी जन्मदिन, विवाह सालगिरह या अन्य खुशी पर अवश्य एक पौधा लगाना चाहिए। वहीं उपकेंद्र डिपो नरवाना में परिचालक पद पर कार्यरत गांव अलीपुरा वासी पवन कुमार ने जेेबीटी अध्यापक की नियुक्ति की खुशी में पौधरोपण किया और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर नरेंद्र श्योकंद, केशाराम, नरेंद्र शर्मा, सतबीर नैन, सुक्खा सिंह ढींढसा, सुखदेव कतीरा, सुभाष शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।