हरियाणा

विधानसभा नरवाना में सुमन बेदी को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सुमन बेदी कलौदा ने नरवाना विधानसभा के गांवों कलौदा खुर्द एवं कलौदा कलां, फरैण, नैहरा, सुल्हेड़ा, धमतान साहिब, लोन, धरौधी, उझाना, खानपुर एवं दबलैन में जनसंपर्क अभियान चलाया। जहां ग्रामीणों से साथ और आशीर्वाद मिला। सुमन बेदी ने आह्वान किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा 5 तारीख को सच्चाखेड़ा में आ रही है। उसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर मुख्यमंत्री मनोहर लालको अपना आशीर्वाद दें और और मुख्यमंत्री को हम सब मिलकर विश्वास दिलाना है कि अबकी बार नरवाना विधानसभा में कमल खिलाना है। उन्होंने कहा कि 10 साल से विपक्ष में बैठे अब नरवाना विधानसभा को सरकार का हिस्सेदार बनाना है।सुमन बेदी ने बताया कि प्रदेश की सरकार ऐसी सरकार है जो जन-जन के भले के लिए कार्यरत है। सुमन बेदी ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। इसी दौरान दबलैन गांव में अनिल पंघाल ने सैंकड़ो साथियों के साथ भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर बलबीर, सोमदत्त शर्मा, सत्यवान शर्मा, ईश्वर नैन, रामभज नैन, कृष्ण सैनी, सुभाष, जयपाल, जगदीश, सतबीर सैनी, मनदीप चहल आदि मौजूद रहे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button