हरियाणा
शहीद उधमसिंह शहादत दिवस के उपलक्ष्य में मुफ्त पौधों का वितरण
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
शहीद उधमसिंह के शहादत दिवस के अवसर पर नरवाना जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले नेहरू पार्क में पौधरोपण किया गया। समिति के संयोजक डॉ प्रीतम मेहरा ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें और समाज हित के कार्य करें। इसी कड़ी में पौधारोपण किया गया, ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित राह सके। इसके इलावा संघर्ष समिति द्वारा क्षेत्र वासियों को बड़ी संख्या में पौधे मुफ्त में बांटे गए। पौधरोपण में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपने घर-आंगन में पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन अजमेर श्योकंद, वीरभान मढाढ़, चांद लठवाल, कश्मीरा हंसडैहर, मोनू दनौदा जिला पार्षद, कृष्ण धरौदी, चतर सिंह जांगड़ा, दयानंद पांचाल, वकील सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे।