हरियाणा

शादी के तीन दिन बाद युवक ने लगाई फांसी

सत्यखबर जींद (इंदरजीत शर्मा )

Haryana Transfers: हरियाणा में बड़े स्तर पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्तियां, देखें पूरी लिस्ट

जींद गांव ढिगाना में सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते युवक ने चौबारे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की तीन दिन पहले शादी हुई थी। युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका और आत्महत्या के पीछे रहे कारण भी परिजनों की समझ से परेह रहे। जुलाना थाना पुलिस ने मृतक के शव का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।  गांव ढिगाना निवासी अमित (24) ने सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने चौबारे में फांसी का फंदा लगा लिया। घटना के दौरान अमित की नवविवाहित पत्नी चाय लेने नीचे आई थी। जब वह वापस चौबारे में पहुंची तो अमित फांसी के फंदे पर लटका हुआ था, उसने रस्सी से फंदा बनाया हुआ था। अमित की पत्नी द्वारा शोर मचाए जाने पर परिजन चौबारे में पहुंच गए और फांसी के फंदे से उतार सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक के परिजनों ने कोई आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाए हैं। मृतक का मानसिक संतुल्र खराब होना जरूर बताया है। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती
Haryana Water: हरियाणा के सोनीपत में सैनी प्रदूषित पानी पर दिखाई सख्ती, ‘मामला दोबारा मिला तो होगी कार्रवाई’

Back to top button