शिक्षा भारती के विद्यार्थियों ने मतदान के लिए जागरूक करने का उठाया बीड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव उझाना के शिक्षा भारती मॉडल स्कूल में मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को चुनाव व मतदान संबंधी जानकारियों से अवगत करवाया गया। अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने मतदान के लिए जागरूक करने का संकल्प उठाया। प्राचार्य नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को एवीएम मशीन, गुप्त मतदान और चुनाव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मत का महत्त्व बताते हुए कहा कि हमारा मतदान देश को उन्नति की ओर ले जा सकता है तथा ये मतदान ही है जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि देश के हर नागरिक को एक जगरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए। विद्यालय प्रबंधक अमनदीप ने बच्चों को देश के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का उपयोग श्रेष्ठ नेता के लिए करने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे एक ऐसे व्यक्ति को चुने जो देश के भविष्य को उज्ज्वल करने की क्षमता रखता हो। सह-संस्थापक प्रवीण कुमार ने कहा कि मतदान नागरिक का नैतिक कर्तव्य और मौलिक अधिकार है। उन्होंने बच्चों को मतदान न करने के दुष्परिणामों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अगर हमने किसी गलत व्यक्ति को चुनावों में चुन लिया, तो हमें 5 साल पछताना पड़ेगा, इसलिए सोच समझकर सही व्यक्ति को अपना मत देना चाहिए।