हरियाणा
शिक्षा भारती स्कूल के खिलाडिय़ों ने कुश्ती व कबड्डी में लहराया परचम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा गांव उझाना में आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में शिक्षा भारती मॉडल स्कूल उझाना के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने अभिभावकों व क्षेत्र का नाम रोशन किया। प्राचार्य नवीन कुमार ने कहा कि कुश्ती प्रतियोगिता में छात्रों ने सभी भार वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि कुश्ती में 11 छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साबित कर दिया कि वो किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। स्कूल प्रबंधक अमनदीप सिंह बिढाऩ और सह संस्थापक प्रवीण कुमार ने बताया कुश्ती के साथ-साथ एथलेटिक्स और कबड्डी में भी स्कूल के छात्रों ने 5 पोजिशन प्राप्त करके यह साबित कर दिया कि खेलों में शिक्षा भारती का कोई मुकाबला नहीं।