संत कबीर जयंती समारोह को लेकर भाजपाईयों ने की बैठक
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – 16 जून को जींद में मनाए जाने वाले प्रदेश स्तरीय संत कबीरदास जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को नगर के विश्राम गृह में भाजपाईयों ने बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा ने की। इस बैठक में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण गर्ग व अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीतपाल सिंह ने विशेष रूप से शिरकत की।
बैठक को संबोधित करते हुए अमरपाल राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी संतों व महापुरूषों की जयंतियों को प्रदेशस्तर पर मना रही है और इसी कड़ी में 16 जून को जींद की नई अनाज मंडी में संत कबीरदास जयंती का आयोजन किया जा रहा है और इस समारोह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाते हुए कहा कि इस समारोह को लेकर किसी भी प्रकार की कोर-कसर नहीं रहनी चाहिए और यह भी सुनिश्चित हो कि कार्यक्रम में जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष बलवंत पांचाल, पालिका प्रधान सेवाराम सैनी, मार्किट कमेटी उपाध्यक्ष शिवचरण गर्ग, हरीश शर्मा, रिंकू जांगड़ा, रणबीर बिटानी, रामफल कश्यप व सुरेंद्र जैन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।