सचिन सुरबरा नवोदित कवि सम्मान से हुए सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
केएम राजकीय महाविद्यालय के छात्र नवोदित कवि सचिन सुरबरा को उनके साहित्य के क्षेत्र में अमूल्य योगदान एवं सक्रिय गतिविधियो के चलते कपिल मुनि कला मंच हरियाणा द्वारा कलायत में आयोजित किए गए राज्यस्तरीय नवोदित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में नवोदित कवि सम्मान से सम्मानित किया है। सम्मानित करने के लिए सचिन का चयन काव्य पाठ के आधार पर किया गया, जिसमें सचिन ने अपनी कविता हवा से बात सुनाई जो पर्यावरण संरक्षण से सम्बंधित है । गौरतलब है कि नवोदित कवि सचिन सुरबरा को बीते दिनों में साहित्य रत्न 2018 एवं राष्ट्रीय कवि मनीषी सम्मान से भी सम्मानित किया जा चूका है। सचिन ने अपनी कविताओं में पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं की दुर्दशा, शिक्षा एवं राजनितिक जैसे मुद्दों का वर्णन किया है। इस दौरान समारोह की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल के कुलपति डॉ श्रेयांश द्विवेदी ने सम्बोधन करते हुए कहा कि हरियाणा कलाओं का प्रदेश है कलाओं को जीवित रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा एवं अपने अधिकार का प्रयोग करके स्वतंत्र लेखनी से समाज के सामने समाज की वास्तविक स्थिति पेश करनी होगी। उन्होंने कहा कि अपनी कलम से लिखो ऐसे बोल जो खोल दे सबकी पोल।