हरियाणा

सच्चा खेड़ा के छोरे राजेन्द्र नैन ने साऊथ कोरिया में जीता गोल्ड मैडल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

सच्चा खेड़ा गांव के साधारण किसान परिवार में जन्में राजेन्द्र नैन ने साऊथ कोरिया में मोकपो अंतर्राष्ट्रीय ज्वैलियन थ्रो मुकाबले में गोल्ड मैडल जीतकर इलाके के साथ-साथ हरियाणा व भारत का नाम रोशन किया है। जबकि द्वितीय स्थान पर रहे साउथ कोरिया ने सिल्वर और चीन ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता राजेंद्र नैन के कोच एवं ताऊ मेवा सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के 15 देशों ने भाग लिया था। राजेन्द्र नैन ने 77.94 मीटर दूरी पर भाला फैंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही राजेंद्र नैन की खेलों में रुचि रही है। उन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ी राजेंद्र नैन का गांव सच्चाखेड़ा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button