सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
बीती देर शाम हिसार-चण्डीगढ़ हाइवे पर डिवाइडर से कार टकराने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल रैफर कर दिया गया। लेकिन परिजन उसको हिसार के निजी अस्पताल में ले गये थे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर निवासी दलबीर ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त प्रेमनगर निवासी 32 वर्षीय विजेंद्र के साथ कंपनी के किसी काम से गांव दनौदा जा रहे थे, तो अचानक नरवाना बाईपास पर कार अनियंत्रित हो गई और गाड़ी पलट गई। जिसमें विजेंद्र को गंभीर चोटें आई थी, जिसके बाद उसको अग्रोहा रैफर कर दिया, बाद में परिजन उसको हिसार के निजी अस्पताल में ले गये। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इतफाकिया कारवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।