हरियाणा
सफीदों के बड़ौद गांव में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव ,पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
सत्यखबर सफीदों(सत्यदेव शर्मा)
गांव बड़ोद में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है ।शव की हालत इतनी खराब है कि उसमें कीड़े चल रहे हैं। मृतक की उम्र 30 से 35 साल के लगभग है। मामले की सूचना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पहचान के लिए सफीदों के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है। सफीदों पुलिस के अनुसार मृतक के शरीर पर फलवे जैसे निशान है और शरीर के काफी हिस्से में कीड़ों द्वारा घाव किए गए हैं । अभी शव की पहचान की जा रही है। जिसके लिए सभी थानों में जानकारी भेजी जा रही है।