सरकारी शिक्षक को विदेशी लड़की से शादी का झांसा दिलवाकर ठगे 39 लाख रूपये
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
एक शिक्षक को विदेशी लड़की से शादी कर विदेश की नागरिकता हासिल करने का सपना उस समय मंहगा पड़ गया, जब उससे विदेशी ठगों ने शादी करवाने के नाम पर लाखों रूपये ठग लिये। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर 3 विदेशियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने, जान से मारने की धमकी देने और 67 आइटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार गांव सुदकैन कलां वासी बलजौर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सरकारी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत है, वह अविवाहित है। वह विदेशी लड़की से शादी करना चाहता था, ताकि वहां की नागरिकता हासिल कर विदेश में बस सके। इसके बाद उसका संपर्क आयरलैंड देश वासी नैरीरोज बैरोनका तथा लंदन वासी स्कावट, बेरिस्टर फहरत असन के साथ हुआ। उन्होंने उसको अपने झांसे में फंसा लिया और उसकी शादी विदेशी लड़की से करने के सपने दिखाने लगे। उन्होंने कई बार उससे लड़की के नाम पर उसके उचाना पीएनबी तथा एचडीएफसी बैंक से 39 लाख 51 हजार 500 रूपये निकाल लिये। जब कई महीनों बाद उसकी विदेशी लड़की से शादी नहीं करवाई, तो उसको अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। जब उसने अपने लाखों रूपये वापिस मांगने शुरू कर दिये, तो उन्होंने उसको रूपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे दी। जिससे उसको लाखों रूपये का नुकसान हो गया। अपने साथ हुई ठगी का पता लगने पर उसने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।