सरस्वती स्कूल दनौदा के विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गत दिनों घोषित हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणाम में विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्राचार्य देवी सिंह हुड्डा ने बताया कि 10वीं व 12वीं कक्षा में गणित विषय में 100 मेें से 100 अंक प्राप्त करने वापले विद्यार्थियों को शिक्षक सत्यवान ने 1100-1100 रूपये के नगद पुरस्कार देकर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि गणित विषय रूचिकर होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी है। इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वो गणित विषय से डरें नहीं, बल्कि मेहनत के बल पर उसमें सफलता प्राप्त करें। प्राचार्य ने कहा कि कोई भी विषय कठिन नहीं होता, बल्कि मेहनत से उसे सरल बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को परीक्षा परिणामों में उपलब्धि हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि अन्य विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वो इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।