हरियाणा

सर्वहित पार्टी ने कैथल से अपने उम्मीदवार के रूप में जसवीर तंवर को उतारा

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – सर्वहित पार्टी द्वारा कैथल में कार्यकत्र्ता अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अधिवेशन में कैथल के अधिकारों की बातचीत की गई। मुख्यवक्ता के तौर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जसवीर तंवर क्योडक़ पहुंचे। इस अधिवेशन में हजारों लोगों की भीड़ के बीच जसवीर तंवर को कैथल विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर उतारने की घोषणा की गई। जसवीर तंवर ने कहा कि हमारी पार्टी कृषि अधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढऩा चाहती है। किसान, व्यापारी, मजदूर अर्थव्यवस्था का मुख्य अंग है, अब तक सभी पार्टियों द्वारा इन तीनों में आपसी फुट डाली गई है। हमारी पार्टी का लक्ष्य किसान, व्यापारी व मजदूर में आपसी सहयोग स्थापित करके कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढऩा है।

हरियाणा में चिकन लेने गया बॉयफ्रेंड खाली हाथ लौटा
Haryana Crime News: हरियाणा में चिकन लेने गया बॉयफ्रेंड खाली हाथ लौटा, प्रेमिका ने जहर खाकर दी जान

जसबीर ने कहा कि कैथल के लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित हैं, कैथल के लोगों का अपना प्रतिनिधि विधानसभा में पहुंचे। इस अधिकार को दिलाना ही सर्वहित पार्टी का मुख्य लक्ष्य है। जसबीर ने कहा कि हमारे 1500 से 2000 कार्यकत्र्ताओं के दम पर कैथल विधानसभा का चुनाव जितना है। ये कार्यकत्र्ता ही 5-6 घरों में जाकर 50 हजार वोट तक पहुंचेंगे। जसबीर ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस सरकार ने विकास के नाम पर झूठा शगुफा खड़ा किया है, जो धरातल पर कहीं नहीं है। हम लोगों के बीच जाकर इस झूठ का पर्दाफाश करेंगे।

Green Field Express Way: हरियाणा के बीचोंबीच गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, 8 से ज्यादा राज्यों को आपस में जोड़ेगा
Green Field Express Way: हरियाणा के बीचोंबीच गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे, 8 से ज्यादा राज्यों को आपस में जोड़ेगा

Back to top button