हरियाणा
साली पर कमेंट करना जीजा को पड़ा महंगा, साडू ने गोली मारकर कर दी हत्या
सत्यखबर फरीदाबाद (मनोज सूर्यवंशी) – एक जीजा का अपनी साली पर कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया जब साली के पति ने अपने ही साढू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया । मामला 26 जून का है फरीदाबाद बाईपास कैलगांव के पास गाड़ी में गांव हीरापुर निवासी प्रवीन की डेड बॉडी मिली थी जिसे ब्लाइंड मर्डर माना जा रहा था पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए मांदकॉल और मिडकोला से दो सगे भाइयों को प्रवीन की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी कि मृतक प्रवीन ने किसी शादी समारोह के दौरान आरोपियों की बेइज्जती की थी और उनकी पत्नी यानी कि खुद की साली पर कमेंट किया था जिसका बदला लेने के लिए दोनों आरोपियों ने तमंचे से गोली मारकर अपने ही साढू की हत्या कर दी ।