सिरसा ब्रांच नहर में नहाते समय युवक की डूबने से मौत
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
एक युवक हर रोज की भांति अपने दोस्त के साथ ढाकल रोड़ पर दौड़ लगाने के लिए जाता था, लेकिन शुक्रवार को सिरसा ब्रांच नहर में नहाते समय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को गोताखोर की मदद से बाहर निकाला और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना से मिली जानकारी के अनुसार पटेल नगर निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसका 17 वर्षीय लड़का राहुल उर्फ मोनू अपने दोस्त रिंकू के साथ हर रोज की भांति सुबह दौड़ लगाने के लिए ढाकल रोड़ की ओर जाता था। शुक्रवार को भी वह दौड़ लगाने के लिए गया था, लेकिन वह तथा रिंकू दौड़ लगाने के बाद ढाकल गांव के पास सिरसा ब्रांच नहर में नहाने लगे। जिसमें राहुल को कम तैरना आने के कारण तेज बहाव के कारण डूब गया, वहीं रिंकू ने जब उसको डूबता देखा, तो वह उसको बचाने के लिए नहर में कूद गया। लेकिन रिंकू को तैरना कम आने के कारण वह भी डूबने लगा। रिंकू जब नहर में डूब रहा था, तो एक मोटरसाइकिल सवार ने उसको डूबते हुए देखा, तो उसने नहर में कूदकर रिंकू को बचा लिया। जबकि राहुुल नहर में डूब गया। रिंकू ने राहुल के डूबने की सूचना परिजनों को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर गोताखोर को बुलाया। जिसके बाद राहुल की नहर में तलाश करने लगे। आखिरकार 5 घंटे की मशक्कत के बाद राहुल का शव ढाकल पुल के नजदीक ही मिल गया।