सीवरेज के पानी से परेशान दुकानदारों व कालोनी वासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने शनि मदिंर के पास सीवरेज में से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे दुकानदारों, वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं हैं। जिस कारण दुकानदारों व कालोनी वासियों को मजबूरीवश एसडीएम को ज्ञापन सौंपना पड़ा। मांगेराम, सतबीर शर्मा, नत्थू मलिक, सुनील अग्रवाल, कृष्ण मित्तल, सुरेश, रमेश आदि का कहना है कि सीवरेज से हरदम गंदा पानी निकलता रहता है, जो सड़क पर फैल गया है। इससे आने-जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गंदा पानी खड़ा होने से दुकान पर ग्राहक आना पसंद नहीं करते, जिससे उनको रोजी-रोटी के लाले पड़ गये हैं। उन्होंने बताया कि ओवरफ्लो सीवरेज की कई बार जनस्वास्थ्य विभाग में शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन उनकी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि गंदा पानी खड़ा होने से मच्छर पैदा होते हैं, जिससे मलेरिया जैसे रोग होने का डर बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सीवरेज की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
बॉक्स
हाऊसिंग बोर्ड के सामने सीवरेज से निकलते गंदे पानी के बारे में एक्सईएन को कह दिया गया है। इस बारे में सोमवार तक रिपोर्ट मांगी हैं। जिसका जल्द समाधान हो जायेगा। लोगों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।