हरियाणा
सीएम मनोहर लाल आज झज्जर और महेंद्रगढ़ में अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे व जीत के लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करेंगे
सत्यखबर हरियाणा (संदीप चौधरी) – सीएम मनोहर लाल आज झज्जर और महेंद्रगढ़ के दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 9 बजे झज्जर में रहेंगे। इसके बाद सीएम अपने कुछ जरूरी कामों में व्यस्त रहेंगे। शाम करीब 7 बजे नारनौल में अभिनंदन समारोह को संबोधित करेंगे। हरियाणा में 10 की 10 लोकसभा सीट पर मिली जीत के लिए सीएम मनोहर लाल प्रदेश भर में जाकर लोगों का अभिनंदन कर रहे हैं।
लगभग 4 महीने में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने में इसको लेकर भी बीजेपी कमर कस ली है. बीजेपी ने चुनावों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। सीएम ने इसके लिए ट्वीट कर ज्यादा से ज्यादा लोगों के कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।