हरियाणा
सुभाष बराला ने लघुसचिवालय में पहुच कर भरा अपना नामांकन
सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – भाजपा प्रदेशअध्यक्ष सुभ्भाष बराला टोहाना के लघुसचिवालय में विधानसभा चुनाव में बतौर प्रत्याक्षी नांमाकन के लिए पहुचे, इस दौरान उन्होनें अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होकर नामांकन की प्रकिया पुरी की, इस दौरान उनके साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ये वो नागरिक थे जिन्होनें अपने-अपने क्षेत्र में शहर व समाज के विकास के लिए कुछ न कुछ कार्य करने वाले उनके साथ एक वाड पार्षद प्रार्षदा भी महिलाओं का प्रतिनिधितत्व करते हुए साथ में थी। इस दौरान उनहोनें कहा कि उनके नामाकन में वो लोग साथ में है जिन्होनें समाज के लिए योगदान किया है।