हरियाणा

स्केटिंग प्रतियोगिता में गर्व, जतिन धीमान, हर्षदीप, तरंग, आदित्य व साहिल रहे प्रथम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई
Ambala Crime: एक चेतावनी बनी मौत की वजह, दोस्त की बहन को छेड़ना पड़ा इतना भारी कि जान चली गई

जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संयोजन में नवदीप स्टेडियम में आठवीं जिला स्तरीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन संपन्न हुआ। हरियाणा राज्य रोलर स्केटिंग संघ के महासचिव जितेंद्र धींगडा द्वारा नियुक्त किए गए आब्जर्वर रणवीर सिंह की निगरानी में यह प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विजेता प्रतिभागी आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चुने गए। जिला सचिव सुनील छाबड़ा ने बताया कि लड़कों की अलग-अलग आयु वर्ग क्वायड प्रतियोगिता में गर्व, जतिन धीमान, हर्षदीप, तरंग, आदित्य और साहिल प्रथम रहे। जबकि ऋषि, नितिन, लक्ष्य, जस कीर्तन द्वितीय रहे। लड़कों की इनलाइन प्रतियोगिता में नवनीत, दक्ष, मोहित, रोहित और रोहित कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। सत्यदेव, जसदेव धीमान, अविंकांत, साहिल द्वितीय रहे। इसी प्रकार लड़कियों की क्वायड प्रतिस्पर्धा में भव्य गुप्ता, आहना, तमन्ना, सुखमणि और सिमरन प्रथम रहे। अरज्ञा, रंजना, वीरिका द्वितीय रहे। लड़कियों की इनलाइन स्पर्धा में अग्रिमा प्रथम और मुस्कान द्वितीय रही। इस अवसर पर कैलाश सिंगला, दीवान बालकृष्ण, मनोज कुंडू, राजेश शर्मा, ऋषि, घनश्याम आदि मौजूद रहे।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

Back to top button