हरियाणा

स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख सेनानी को जयन्ती पर किया सलाम

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ट्रेनिंग एयर होस्टेस यौन उत्पीडन मामले में आरोपी गिरफ्तार,800 CCTV कैमरों की खंगाली गई फ़ुटेज

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल को 11 जून उनकी जयंती पर याद करते हुए हरियाणा महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विद्यारानी दनौदा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विद्या रानी दनौदा ने कहा कि राम प्रसाद बिस्मिल महान स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ- साथ एक कवि, साहित्यकार एवं इतिहासकार भी थे। वे ऐसे क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अपनी बहादुरी और साहस के बल पर स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन कुर्बान कर दिया। साथ ही साथ उनकी रचना व विचारों ने देश के असंख्य युवाओं को राष्ट्र की स्वाधीनता के लिए जागृत किया। उन्होंने कहा कि उनकी वीरता और देश भक्ति युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी। ऐसे कवि हृदय, बहादुर सेनानी और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगाने वाले क्रांतिकारी को वह शत शत नमन करती है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Back to top button