हनुमान की तरह बुराई के विरूद्ध उठानी होगी आवाज – अनिल शर्मा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। वंदना सभा में संगीत आचार्य विशाल शर्मा ने हनुमान चालीसा का मधुर गान करके कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद आचार्य जोगेन्द्र ने हनुमान जी के जीवन के प्रेरणादायी प्रसंग बच्चों को सुनाए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने हनुमान जी के जीवन से एक प्रेरणा बिंदु को अपने जीवन में लागू करने का संकल्प लिया। प्राचार्य अनिल शर्मा ने बच्चों को बताया कि हमें हनुमान जी की तरह बुराई विरूद्ध आवाज उठानी होगी। उनकी तरह स्वामी भक्त एवं राष्ट्र भक्त बनना होगा। सभी बच्चों को हनुमान जी के जीवन मूल्यों को अपने जीवन में लागू करना होगा, तभी हमारा जयंती मनाने का उद्देश्य पूर्ण होगा। इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भारतभूषण गुप्ता, उपाध्यक्ष कृष्ण चुघ, प्रबंधक नीरज नागपाल, कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल समेत सभी सदस्य व आचार्यगण उपस्थित रहे।