हरियाणा

700 दानवीर पहुंचे 8 लाख रूपए दिया दान, बोले जयहिंद की आवाज नही दबने देगें

सत्य खबर :

बीते दिन जयहिन्द सेना के सुप्रीमो नवीन जयहिन्द ने 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन स्टेडियम के सामने खुले आसमान के नीचे टैंट में दानवीर भामाशाह भंडारे का आयोजन किया , जिसमे तन/मन/धन से साथ देने वाले 700 से अभी अधिक दानवीर भामाशाह ने भाग लिया ।

भंडारे में साथिया से बात कर नवीन जयहिंद ने बताया कि हम संघर्ष करते करते कंगाल व कर्जदार हो चुके है और जनता की लड़ाई लड़ने के लिए दानवीरों व भामाशाह की जरूरत है। जिसके बाद आज दानवीरों ने अपनी श्रद्धासमान दान दिया और भोजन ग्रहण किया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

भंडारे में वो लोग सहयोग करने पहुंचे जिनकी आवाज नवीन जयहिंद ने उठाई थी उसमे पैंशन धारक बुजुर्ग, दिव्यांग, महिलाएँ, खिलाड़ी, पुलिस वाले, सरपंच, पंच, नंबरदार सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों पहुंचे और दान दिया और कहा कि हम जयहिंद सेना के साथ खड़े है और तन/मन/धन से साथ देंगे। आज समाज को ऐसे नेताओं की नहीं जो सिर्फ़ चुनाव के समय जनता को याद करें बल्की ऐसे योद्धाओं की ज़रूरत है जो सड़क पर उनके लिये संघर्ष कर सके ।

जयहिंद ने कहा कि मेरे लिए खाने का चाहे एक भी टुकड़ा न बचे लेकिन 36बिरादरी की आवाज ऐसे ही उठाउगा समाज के 36 बिरादरी के भाईचारे का वो धन्यवाद करते है । दानवीरों का एक रूपिया एक करोड़ रुपये के बराबर है । क्योकि ये इनके खून पसीने की कमाई का है । बुजुर्ग अपनी पेंशन से दान दे रहे है तो पुलिस वाले और कर्मचारी अपनी तनख़्वाह से दान कर रहे है । इनका आभारी वे ज़िंदगी भर रहेंगे ।

जयहिन्द आज 14 जनवरी से 21 दिनों तक यह डोनेशन मुहीम चलाएंगे। जो भी दान देने वाले साथी है वे QR कोड स्कैन करके दान दे सकते है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button