हमीरगढ़ में आयोजित ड्राइंग प्रतियोगिता में स्नेहा ने बनाई सुंदर कलाकृति
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
राजकीय हाई स्कूल, हमीरगढ़ मेंं ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्याध्यापक अतुल वर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के दौरान सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई-न कोई प्रतिभ छिपी होती है, जरूरत है, तो बस उसे बाहर निकालने व निखारने की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेना भी शिक्षा का एक हिस्सा है, इसलिए विद्यार्थियों को शिक्षा, खेल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अवश्य भाग लेना चाहिए, ताकि वो अपना मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्नेहा ने प्रथम, अनु ने द्वितीय व कक्षा आठवीं की अनु ने तूतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संदीप शर्मा, जयपाल, नरेंद्र कौशिक, अनिल कुमार, बलवान सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।