हरियाणा के ताऊ ने 21 जून आज के दिन सम्भाली थी प्रदेश की सत्ता
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, 1977 को आज ही के दिन ताऊ देवीलाल प्रदेश के प्रथम बार मुख्यमंत्री बने थे। इस किसान पुरोधा को जननायक तथा किंगमेकर के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि वे स्पष्ट दिल इंसान थे और उनका सब लोगों के प्रति लगाव था। यह बात जननायक जनता पार्टी के एससी सेल के प्रदेश वरिष्ठ उपप्रधान व पूर्व प्रत्याशी डा. प्रीतम मेहरा ने 21 जून की याद को ताजा करते हुए कही। मेहरा ने कहा कि संयुक्त पंजाब में वर्तमान हरियाणा के हिस्से के साथ विकास के मामले में भारी भेदभाव रखा जाता था, तो उन्होंने इस भेदभाव को आंकड़ों सहित विधानसभा में रखवाया और अलग हरियाणा बनवाने के लिए संघर्ष किया। जिसका परिणाम यह हुआ कि उस समय के राजनेताओं को हरियाणा को राज्य के रूप में अस्तित्व में लाना पड़ा। कहा जा सकता है, जिस प्रकार गुजरात राज्य ने बापू, उत्तर प्रदेश ने चाचा, तो हरियाणा ने देशवासियों को देवीलाल के रूप में ताऊ दिया है।