हरियाणा

हवन करके किया नि:शुल्क सिलाई केंद्र के नए सत्र का शुभारंभ

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आर्य समाज मंदिर प्रांगण में पिछले तीन सालों से चल रहे नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के नए सत्र का शुभारंभ हवन करके किया गया। आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री के सानिध्य में महिलाओं ने हवन में आहुति देकर परमपिता परमात्मा से अपने उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। इस मौके पर आर्य समाज अध्यक्ष यादविंद्र बराड़ विशेष रूप से मौजूद थे।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

अपने संबोधन में अध्यक्ष यादविंद्र बराड़ ने कहा कि आर्य समाज सफीदों महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य करते हुए पिछले 3 वर्षों से उन्हे सिलाई प्रशिक्षक रेखा के निर्देशन में नि:शुल्क सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण दे रहा है और इसके लिए यहां पर सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की हुई है। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वावलम्बी बने, अपने समाज व क्षेत्र में आगे बढ़े, परिवार में कुशाग्र बने, इसके लिए आर्य समाज निरंतर काम करता रहता है। उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं व कन्याओं से आह्वान किया कि वे सिलाई प्रशिक्षण केंद्र मे आकर प्रशिक्षण प्राप्त करके हुनरमंद बने।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button