29 मार्च तक ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी के लिए चलाया जाएगा विशेष अभियान-एसडीएम
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के उद्देश्य बारे प्रशासन द्वारा मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट प्रणाली की जानकारी के लिए आगामी 29 मार्च तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी जयदीप कुमार ने बताया कि तहसीलदार, बीडीपीओ तथा नप के सचिव की अध्यक्षता में टीमें 29 मार्च तक विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मास्टर ट्रेनर के द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट प्रणाली की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए 22 मार्च को तहसीलदार की अगुवाई में गठित टीम अंबरसर, उझाणा, गढी, नेपेवाला, बरटा, 25 मार्च को कोयल, दातासिंह वाला, धनौरी, हंसडैहर व 26 मार्च को डिंढोली, रेवर, पदार्थ खेड़ा, पीपलथा, ढाबी टेक सिंह और 27 मार्च को नारायणगढ़, रसीदां, धमतान, कालवन में कैंप लगाए जाएंगे ।
इसके अतिरिक्त बीडीपीओ के नेतृत्व में टीम 22 मार्च को खानपुर, धरौदी, ईस्माइलपुर, दबलैन, फरैण कलां व 25 मार्च को फैरण खुर्द, अमरगढ़, नेहरा, खरड़वाल कलौदा कलां और 26 मार्च को कलौदा खुर्द, दनौदा खुर्द, दनौदा कलां व 27 मार्च को सैंथली, जाजनवाला, सच्चा खेड़ा, भिखेवाला तथा 28 मार्च को बद्दोवाल, सुंदरपुरा, बडनपुर, ढाकल व 29 मार्च को हथो, विधराना, सींसर, सिंघवाल में कैम्प लगाएं जाएंगे तथा नगर परिषद के सचिव द्वारा 23 मार्च को डीएवी स्कूल व 25 मार्च को मार्केट कमेटी व नगर परिषद कार्यालय में कैंपों का आयोजन किया जाएगा।