संत रविदास सारा जीवन स्वयं संघर्ष करते रहे- विनोद डूमरखा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव डूमरखां कलां में संत शिरोमणि गुरू रविदास का जन्मदिवस आदि अंबेडकर आंदोलन के हल्काध्यक्ष विनोद डूमरखा की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। सबसे पहले पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। विनोद डूमरखा ने बताया कि संत रविदास ने मात्र इंकलाबी बातों को बोला या लिखा नहीं, बल्कि इसके लिए वह स्वयं पूरा जीवन संघर्ष करते रहे। रविदास का वह राज जहां सभी को एक समान माना जाए, सभी को एकाधिकार प्राप्त हो, उसके लिए उन्हीं की तरह बेबाकी से लडऩा होगा, संघर्ष करना होगा, तब जाकर हम गुरू रविदास के इस कथन को सार्थक कर सकते हैं। इस मौके पर श्री निवास डूमरखां, राजेश, मोनू, विक्रम, रोहताश, शिव कुमार, हरदीप, राहुल, सुनील, प्रदीप आदि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।