आत्मविश्वास और मनोबल से आगे बढ़ते हैं बच्चे – रीना चौधरी
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गीता मार्डन सीनियर सकैंडरी स्कूल तरावड़ी में बेबी शो के साथ-साथ पैरेंटस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद सदस्य डा. रीना चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। टैगोर सीनियर सेकेंडरी व बी.एड.कालेज की संचालिका निर्णायक मंडल की भूमिका में रही। पैरेंटस मीटिंग में बच्चों के अभिभावकों के साथ बातचीत के बाद बेबी शो का धमाल मचा। बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने देशभक्ति, हरियाणवी एवं पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति में बच्चे बड़े ही मनमोहक लग रहे थे।
बच्चों ने फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता, नृत्य, संगीत व कविता के कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मुख्यासतिथि जिला परिषद सदस्य डा. रीना चौधरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक बालकृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का मनोबल बढ़ता है और यह प्रतियोगिताएं छोटे बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती है और छोटी-छोटी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाला बच्चा बड़ा होकर समाज की बारिकियों को समझ चुका होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे प्रतियोगिताओं में जिस तरह अभिनय करते है उसे देखकर नही लगता है कि वह नासमझ है।
इस अवसर पर डा. रीना चौधरी ने भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटी बच्चों पर स्कूल के अध्यापिकाओं ने जिस तरह से मेहनत की है उसके लिए स्कूल के बच्चों के साथ उनके अध्यापक भी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर निदेशक बालकृष्ण त्रिपाठी, नरेश पोपली, कविता बंसल, प्रधानाचार्य सुरेश चंद शर्मा, उपप्रधानाचार्य मीनू गुप्ता, संयोजक पंकज, सुभाष चंद व पुषपिंद्र त्रिपाठी समेत कई गणमान्य लोग और बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।