जनता दुष्यंत चौटाला को देखना चाहती है मुख्यमंत्री-अमन शर्मा
सत्यखबर, असंध (रोहताश वर्मा )
जननायक जनता पार्टी द्वारा गांव-गांव मे जाकर प्रत्येक बूथ पर दस सदस्य बनाए जा रहे है जिसके तहत एक बूथ पर दस युवाओं को जोडा जा रहा है । उपरोक्त विचार जननायक जनता के राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा के भतीजे युवा नेता अमन शर्मा ने असंध मे पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे । शर्मा ने कहा कि पार्टी का प्रचार -प्रसार किया जा रहा है और पार्टी की नीतियों व घोषणाओं के बारे मे लोगों को अवगत करवाया जा रहा है । अमन शर्मा ने कहा कि जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर प्राइवेट जोब सैक्टर मे 75 प्रतिशत नौकरियां युवाओं को दी जाएगी । उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व प्रदेश ,हर गांव व हर गली मे एक ही चर्चा है कि आने वाला भविष्य जननायक जनता पार्टी का होगा और प्रदेश की जनता दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री देखना चाहती है । युवा नेता अमन शर्मा ने कहा कि युवा सांसद दुष्यंत चौटाला व जननायक जनता पार्टियों की नीतियों से प्रभावित होकर लोग जेजेपी के साथ जुड रहे है । शर्मा ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले एक सांसद का रिपोर्ट कार्ड आया जिसमे प्रदेश के सभी सांसदो ने जो पांच साल के कार्य किए है । उन्होंने कहा कि इतने कार्य हरियाणा प्रदेश के सभी सांसदो ने मिलकर भी नही किए जितने अकेले एक विपक्षी सांसद होते हुए दुष्यंत चौटाला ने करवाएं है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के जनहित मुद्दे सबसे ज्यादा दुष्यंत चौटाला ने लोकसभा मे उठाए है । उन्होंने कहा कि प्रदेश मे जेजेपी की लहर चली है जिस कारण अन्य दलों के नेता जेजेपी मे शामिल हो रहे है । इस अवसर पर उनके साथ पूर्व सरपंच रामरतन शर्मा ,रघुवीर मलिक, विक्की शर्मा ,सत्ता राम कश्यप अरडाना ,अनिल शर्मा सालवन ,सतीश शर्मा अरडाना ,बिंदल चोचडा ,मनीष ,सोनू सहित अन्य मौजूद रहे ।