वङदू पूर्ण मे धूमधाम से मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
सत्यखबर ढिगावा मंडी (मदन श्योराण) – राजकीय प्राथमिक पाठशाला वङदू पूर्ण मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय मुख्य राजेश फोगाट एवं विजेन्द्र फौगाट ने महिलाओं के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर शिक्षक विजेंद्र फोगाट ने नारी शिक्षा पर बल देते हुए एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए विद्यालय के बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें बच्चों ने बहुत ही बढ़ चढ़कर भाग लिया। शिक्षक विजेंद्र फोगाट ने सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए समय-समय पर चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर संपर्क फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर शिवचरण भारद्वाज द्वारा विद्यालय की कक्षा तीसरी एवं चौथी के बच्चों का अंग्रेजी एवं गणित की समझ का आकलन किया गया जिसमें बच्चों की भागीदारी और हाजिर जवाब देखने लायक थी। कोआर्डिनेटर शिवकुमार भारद्वाज जी ने विद्यालय स्टाफ एवं इसमे पढ़ने वाले बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी वर्कर प्रेम प्रकाश हेल्पर सरोज देवी, एसएमसी सदस्य रेखा ,सुनीता देवी एवं अन्य ग्रामीण महिलाओं में शीला, मनीषा वैदकौर, विमला देवी, पिंकी, सुमन और बबीता इत्यादि ने भाग लिया अंत में चाय पान के बाद उन्हें सम्मानित कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया।।