21 अप्रैल को किये जाने वाले सामूहिक विवाह समारोह को लेकर किया विचार-विमर्श
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान):-
नारायण सेवा संस्थान शाखा नरवाना द्वारा आगामी 21 अप्रैल को 21 भाग्यवती कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर एक बैठक प्रांतीय संयोजक धर्मपाल गर्ग की अध्यक्षता में हुई। धर्मपाल गर्ग ने सामूहिक विवाह समारोह के बारे में बताते हुए कहा कि समारोह की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। उन्होंने बताया कि समारोह से पूर्व 18 अप्रैल से समारोह स्थल हुड्डा ग्राऊंड में जयकिशोरी का तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समारोह में अग्रवाल वैश्य समाज की महिला विंग ने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। महिला विंग की अध्यक्ष अनिता गोयल ने कहा कि संस्थान द्वारा करवाया जा रहा 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि संस्था समय-समय पर दिव्यांगजनों व अन्य गरीब लोगों के ईलाज के लिए भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाती रहती है और समाज में इससे बढ़ कर कोई कार्य नहीं है। इस मौके पर संस्था के मीडिया प्रभारी अचल मित्तल, अनिता गोयल, नीलम, अनिता सिंगला, अनुराधा, श्वेता, रेखा गर्ग, राजबाला, निशा, अनिता, सुनीता व कांता मौजूद रही।