शिक्षित होकर तरक्की की राह पर अग्रसर हो वाल्मीकि समाज – कुलदीप चनालिया
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – अंबेडकर एसोसिएशन रजि. की बैठक का आयोजन तरावड़ी के वार्ड नंबर-6 में किया गया। जिसकी अध्यक्षता युवा नेता सतीश पंवार ने की। बैठक में अंबेडकर एसोसिएशन रजि. के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप चनालिया ने विशेष रूप से शिरकत की। इस दौरान कई लोगों एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। संबोधित करते हुए अंबेडकर एसोसिएशन रजि. के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप चनालिया ने कहा कि आज के समय में वाल्मीकि समाज को शिक्षित होने की जरूरत है। जब तक वाल्मीकि समाज शिक्षित नही होगा, तब तक समाज उन्नति की राह पर अग्रसर नही हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि अंबेडकर एसोसिएशन रजि. की ओर से बच्चों एवं युवाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए उन्हें सम्मानित करने की पहल की गई है। जो भी बच्चा शिक्षा में अव्वल स्थान हासिल करेगा उसे अंबेडकर एसोसिएशन की ओर से सम्मान दिया जाऐगा। युवा नेता सतीश पंवार ने कहा कि समाज के लोग संगठित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। समाज के लोगों को चाहिए कि वह लोगों को समाज में फैली सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूक करें। इस अवसर पर मा. सतीश पंवार, रिंकू ढिलोड़, विक्रम, राजेश पंवार, बलविंद्र पंवार, साहिल अंजनथली समेत कई युवा मौजूद रहे।