राष्ट्रीय
सांसद दुष्यंत चौटाला 11 को नरवाना की पब्लिक धर्मशाला मेें
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व युवा सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर आगामी 11 अप्रैल को बाद दोपहर 3 बजे पब्लिक धर्मशाला में कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक लेंगे। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह व जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी भी मौजूद रहेंगे। जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद चौटाला बैठक मेें लोकसभा चुनावों को लेकर कार्यकत्र्ताओं से विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की, ताकि भाजपा की जनविरोधी नीतियों का खुलासा किया जा सके।