हरियाणा

श्री बालाजी मंदिर पार्क में लगवाया ठंडे पानी का वाटर कूलर

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

नगरपरिषद रोड़ पर श्री बालाजी मंदिर के पास पार्क में वाटर कूलर आमजन व श्रद्धालुओंं की सेवा हेतु लगाया गया। यह वाटर कूलर लाला जगन्नाथ तायल ने अपनी नेक कमाई से लगवाया। श्री बाला जी मंदिर कमेटी के प्रधान रोहताश सिंगला ने बताया कि गर्मी के मौसम में राहगीरों के लिए आस-पास कोई ठंडे पानी की व्यवस्था नहीं थी, जिससे महिलायें व बच्चे गर्मी में आने-जाने के कारण प्यास लगने से बेहाल हो जाते थे। राहगीरों की परेशानी को देखते हुए वाटर कूलर लगाने का निश्चय किया गया, क्योंकि यहां नलकूप कामयाब नहीं था। कमेटी ने जब समाजसेवी जगन्नाथ तायल से वाटर कूलर लगवाने की मांग की, तो उन्होंने तुरंत इस बात की हामी भर दी और अपनी नेक कमाई से वाटर कूलर लगाने का योगदान किया। उन्होंने कहा कि भूखे को अन्न और प्यासे को पानी पिलाना बड़ा पुण्य का काम होता है, जो लाला जगन्नाथ ने कर दिखाया। इस अवसर पर सुभाष तायल, अश्विनी तायल, गोविंद, अशोक, राजेंद्र शर्मा, सुभाष सिंगला आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button