दी उझाना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के प्रधान बने ईश्वर, उपप्रधान विजय खरल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
दी उझाना प्राथमिक कृषि सहकारी प्रबंधक समिति के प्रधान व उपप्रधान का चुनाव पीठासीन अधिकारी बंसीलाल के देखरेख में हुआ। जिसमें गांव खरल के ईश्वर प्रधान व विजय खरल उपप्रधान चुने गए। पीठासीन अधिकारी बंसीलाल ने बताया कि समिति के चुने गए 10 सदस्यों ने इस चुनाव में भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के उम्मीदवार में ईश्वर खरल, राजबीर बेलरखा और कृष्ण उझाना दौड़ में थे। जिसमेें 4-4 मत ईश्वर और राजबीर को मिले, जबकि कृष्ण को 2 वोट मिले। बाद में निर्णायक परिणाम में समिति के प्रबंधक जगबीर नैन ने ईश्वर के पक्ष में वोट डाला। जिसके कारण ईश्वर एक वोट से जीतकर प्रधान चुने गए। वहीं विजय धीमान खरल को सर्वसम्मति से उपप्रधान मनोनित किया गया। नवनियुक्त प्रधान व उपप्रधान ने कहा कि समिति ने जो जिम्मेदारी उन्हेें सौंपी है, वो उस पर खरा उतरेंगे और समिति को आगे बढ़ाने मेें भरक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ईश्वर सिंह, किताबो, कृष्ण कुमार, नरेश, महावीर, सुरेश कुमार, राजवीर, छबीलदास, सूरजभान, कृष्ण कुमार आदि सदस्य मौजूद रहें।