हरियाणा
राजनीति तेरे रंग निराले
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
राजनीति भी क्या चीज है, बड़े रंग दिखाती है। अब कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री प्रभा माथुर भिखेवाला को ही लें, जब वह नरवाना हल्के के धनौरी गांव में प्रदेशाध्यक्ष व सिरसा लोकसभा आरक्षित क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए लोगों से वोटों की अपील कर रही थी, तो गली में एक किसान की गेहूं की तूड़ी डलवाने में मदद करती मालुम पड़ी। दरअसल उनका ये सियासती दांवों में से एक असरदार दाव दिखाई पड़