एसडी कन्या स्कूल में मनाया मातृ-पितृ दिवस
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान)
एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन दिवस प्राचार्या मंजू मित्तल की अध्यक्षता में बड़ी श्रद्घा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रवजलीत करके किया गया। प्राचार्या मंजू मितल ने आज की युवा पीढी में संस्कारों के गिरते हुए स्तर को उठाने के लिए व बड़ों के प्रति सम्मान बढ़ाने के लिए बच्चों को अपने माता-पिता व गुरू के पूजन के महत्व के विषय में बताया तथा विधिवत रूप से बच्चों द्वारा माता पिता व गुरू का पूजन करवाया गया। छात्राओं कविता, कहानी, गीत व नाटक के माध्यम से अपने माता-पिता के चरणों में अपनी श्रद्घा रूपी पुष्प अर्पित किये व अपने आगाध प्रेम को प्रदर्शित किया। कार्यक्र म में नाटक, सर्वश्रेष्ठ कौन के माध्यम से बच्चों ने भगवान शिव, पार्वती, कार्तिक व गणेश की पौराणिक कथा का चित्रण किया और माता पिता के महत्व को दर्शाया।