एसडी स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली व भाषण के माध्यम से दिखाई प्रतिभा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
एसडी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान कक्षा पहली से पांचवी कक्षा तक के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से डांस व गीत के माध्यम से समां बांध दिया। वहीं नौंवी-दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने रंगोली के माध्यम से मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि जिस प्रकार जीवन के लिए सांस लेना जरूरी है, उसी प्रकार देश चलाने के लिए वोट का प्रयोग करना आवश्यक है। विद्यार्थियोंं ने भाषणों के माध्यम से भ्रष्टाचार, मतदान, बेटी बचाओ, महाराणा प्रताप आदि के विषय पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के रंगोली में कलश व नेहा ने प्रथम, सिमरन, कामिनी, गीतांजलि , दिशा दूसरे स्थान पर रही। वहीं भाषण प्रतियोगिता मेें भूमिका ने पहला व ईशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या अनिता मलिक ने भी बच्चों को मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। स्कूल प्रशासक कमलदीप राणा ने कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन बच्चों के सर्वागिण विकास के लिए अति आवश्यक है, ताकि उनका आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके।