छात्राओं ने रंगोली व पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से दिया मतदाताओं को संदेश
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम के अंतर्गत एसडी कन्या वरिष्ठ माध्य विद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राचार्या मंजू मितल ने बताया कि हमें एक अच्छे शासन के लिए अपने मत का प्रयोग सही ढंग से एवं बढ़-चढ़ कर करना चाहि जिससे हम एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण कर सके व देश को उन्नति और प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ा सकें उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में में, मंजू, मोनिका, सीमा व संजना प्रथम रही तथा कनिष्ट वर्ग में मीनाक्षी, गुनगुन, कोमल, रेखा व निशा प्रथम रही। इसके अतिरिक्त पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता में तनवी प्रथम, खुशी द्वितीय तथा खुशी और प्रवीण तृतीय स्थान पर रही तथा कनिष्ट वर्ग मेंं तनू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।