हरियाणा

सरकारी स्कूल नरवाना 12वीं के विद्यार्थियों ने गाडे झंडे

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नरवाना के 10+2 का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। विद्यालय प्राचार्य राजेंद्र आजाद ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस बार भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम अति उत्तम रहा। विद्यार्थियों ने कठिन मेहनत करते हुए फिर एक बार नरवाना की धरती पर परचम लहरान का कार्य किया। इस बार विद्यालय के 52 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का कुल परिणाम 98 प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि के लिए प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा अभिभावकों को ढेर सारी बधाइयां दी और इसी प्रकार से अगले मुकाम को हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। प्राचार्य ने बतलाया कि आने वाला दौर सरकारी विद्यालयों की तरफ झुकाव का दौर है जिस प्रकार से सरकारी स्कूलों के शिक्षक बेहतरीन तरीके से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। निश्चित रूप से आने वाला समय सरकारी शिक्षण संस्थाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

एक कुशल प्रशासक की भूमिका निभा रहे हैं प्राचार्य
हालांकि प्राचार्य राजेन्द्र आजाद नेत्रहीन व्यक्ति हैं, लेकिन प्रशासक के रूप में उनकी भूमिका एक कुशल प्रशासक की है। ना केवल पढ़ाई बल्कि खेल आदि अन्य गतिविधियों में भी वे विद्यार्थियों को समय-समय पर मार्गदर्शन देते रहते हैं। उनकी कार्य-कुशलता का यही नतीजा है कि शिक्षा विभाग हरियाणा उनकी देखरेख में राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवा चुका है।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button